
डॉ बी आर अंबेडकर क्रिकेट कल्ब की ओर से टूर्नामेंट का आयोजन 16 टीम ने लिया भाग
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jul 06, 2020
- 251 views
ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ लक्ष्मीपुर से संवाददाता मंन्टु कुमार की रिपोर्ट
जमुई / लक्ष्मीपुर ।। डॉ बी आर अंबेडकर क्रिकेट कल्ब दिघरा की ओर से दिनांक 21- 06- 2020 को टूर्नामेंट का आयोजन दिघरा के मैदान में किया गया जिसमें कुल 16 टीम भाग लिये और अन्ततः जीनहरा और मटिया के टीम फाइनल में पहुंचे आज दिनांक 06-07-2020 को 8 बजे टॉस हुआ जिसमें मटिया टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया जिनहरा टीम निर्धारित 12 ओवर में 5 विकेट खोकर 106 रन बनाए जिसके जवाब में मटिया टीम 12 ओवर में छह विकेट खोकर मात्र 103 रन ही बना पाए! इस प्रकार 3 रन से जिनाहरा टीम विजय हुए! फाइनल मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले जिनाहरा टीम के सतीश कुमार को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया तथा पूरा टूर्नामेंट मैं शानदार प्रदर्शन करने वाले मटिया टीम के सद्दाम को मैन ऑफ द सीरीज दिया गया ! विजेता टीम को एक बड़ा कप कमेटी की ओर से,1501 ₹, अनिल कुमार दास (डीलर दीघरा) से 1001 ₹ तथा युवा राजद अध्यक्ष की ओर से 501 ₹ और उपविजेता टीम को एक छोटा का कप,1001₹ नगद कमेटी की ओर से पुरस्कार में दिया गया पुरस्कार वितरण में उपस्थित अतिथि ग्राम पंचायत राज गौरा के मुखिया श्रीमती सुमित्रा देवी बसपा प्रदेशमहासचिव सकलदेव दास B.D.O. लक्ष्मीपुर अतुल प्रसाद S. I. लक्ष्मीपुर सतनारायण पाठक, जदयू मीडिया सेल के जिला अध्यक्ष ललन कुमार दास, मनोज कुमार (शिक्षक), राजकुमार दास (शिक्षक), स्वामी विवेकानंद, नवीन, पंकज, आजय, सचिन, जितेंद्र, कृष्ण एवं सभी कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे !
रिपोर्टर