श्रावण मास की प्रथम सोमवारी पर मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

शक्ति प्रसाद शर्मा के साथ सोनो से संवाददाता दिपक कुमार की रिपोर्ट

जमुई / सोनो ।। एक ओर जहां कोरोना संक्रमण को लेकर सरकार द्वारा सौसल डिस्टेंस का पालन करने एवं एक दुसरे से दुरी बनाकर रहने का निर्देश जारी किया गया है वहीं दूसरी ओर इस महामारी कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु सोनो प्रखंड के विभिन्न शिवालयों में श्रावण मास की प्रथम सोमवारी पर बोल बम के नारों की गूंज के साथ एवं सोसल डिस्टेंस का पालन करते हुए मंदिर में विराजमान भगवान शिव को जल चढाया । प्रखंड के डुमरी गांव स्थित विख्यात बाबा कंचनेश्वर नाथ धाम में विराजमान भगवान शिव को हजारों लोगों ने जलार्पण कर देश मे फैली कोरोना महामारी से देश वासियों की रक्षा के लिए मिन्नतें मांगी । बताते चलें कि सभी श्रद्धालु बरनार नदी के तट पर स्नान करने के उपरांत बाबा मंदिर पहुंचा , जहां पर तैनात मंदिर समिति के सदस्यों द्वारा सभी को सोसल डिस्टेंस के साथ कतार बद्ध चैन की तरह लाइन में खड़ा किया गया , इसके बाद सभी को बारी बारी से मंदिर में प्रवेश कराया गया । इस दौरान कतार बद्ध लाइन में खड़े श्रद्धालुओं ने भगवान भोलेनाथ का जयकारा लगाते रहे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट