
एमएलसी संजय प्रसाद ने किया दर्जनों गांव का दौरा
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jul 07, 2020
- 525 views
जमुई से संवाददाता टेक नारायण कुमार यादव की रिपोर्ट
जमुई, चकाई ।। चकाई प्रखंड के विभिन्न गांवो का दौरा कर जदयू नेता सह विधान पार्षद संजय प्रसाद ने मंगलवार को जनसंपर्क अभियान चलाया। , पंचायत समिति सदस्य दिवाकर चौधरी, नकुल यादव, नीरज नगीना, पूर्व मुखिया परमानंद दास , वार्ड सदस्य वीरेंद्र यादव, टुनटुन यादव, लक्ष्मण रजक, श्याम सुंदर, रंजीत यादव, मो0 इस्तार, मो0 रियाज, मो0 मुर्शीद, मो0 जियाउल, कांग्रेस यादव , गोपाल यादव, अशोक दास, रोहन दास , शंकर दास, वीरेंद्र दास, सुबलाल दास , दिनेश दास आदि समर्थकों के साथ चकाई विधानसभा क्षेत्र के चकाई प्रखंड अंतर्गत घुटवे पंचायत के पुजहाडीह, बाघमारा, घोरमारा, धानवे ,पचकठिया, घुटवे, मोतिसिंहडीह, बघवा आदि दर्जनों गांव मे जनसंपर्क अभियान के दौरान ग्रामीण लोगों के समस्याओं से रूबरू हुये।
रिपोर्टर