पिटाई कर पत्नी को जिंदा दफनाया

बरही (हजारीबाग) ।। बरही के केदारुत गांव में गुरुवार को रोंगटे खड़े करने वाली घटना घटी। रेलवे क्रॉसिग के पास केदारुत जंगल में बकरी चरा रही लीलावती देवी को उसके पति गोविद यादव ने बेरहमी से पीटकर जिंदा दफना दिया और भाग निकला। संयोग से एक ग्रामीण की नजर इस पर पड़ गई उसने तुरंत इसकी जानकारी अन्य ग्रामीणों को दी। इसके बाद बरही विधायक प्रतिनिधि विनोद यादव समेत अन्य ग्रामीण तुरंत जंगल पहुंचे और महिला को जमीन से जिदा निकाला। महिला को बरही अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे खतरे से बाहर बताते हुए चिकित्सकों ने हजारीबाग रेफर कर दिया। बताया गया कि महिला का पति दिल्ली में राजमिस्त्री का काम करता था वह लॉकडाउन में दिल्ली से लौट आया था। घटना की जानकारी मिलने के बाद बरही अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे महिला के मायके पक्ष वालों ने बताया कि 5 जुलाई को भी लीलावती को उसके पति, भैंसूर व सास ने किरासन तेल छिड़ककर जान मारने की कोशिश की थी। इसमें वह किसी तरह बच निकली और बरही महिला थाने में शिकायत की। उनके शादी के 16 वर्ष हो चुके हैं, लेकिन हमेशा दोनों के बीच किसी न किसी बात पर विवाद होता रहा है। पति और सास के द्वारा प्रताड़ित किए जाने को लेकर कई बार पंचायत हुई है लेकिन इसके बाद भी महिला को लगातार प्रताड़ित किया जाता रहा। घटना की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पदमा पुलिस व बरही अनुमंडलीय अस्पताल में बरही पुलिस पहुंची, दोनों मामले की छानबीन में जुटे हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट