बेटी के बारे मे गलत अफवाह फैलाने से मना किया तो की मारपीट

ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट

जमुई / झाझा  ।।   दो पक्षों में हुई मारपीट मारपीट के बाद एक पक्ष ने जमुई झाझा मुख्य सड़क को किया जाम मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम को हटाया बताया जाता है कि एक बच्ची  के बारे मे गलत गलत अफवाह फैलाने के बाद पूरे परिवार के साथ मारपीट कर घायल कर देने का एक मामला प्रकाश में आया है आक्रोशित पीड़ित परिवार ने पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाते हुये रविवार को सोहजाना मे झाझा - गिद्वौर मुख्य सड़क को लगभग 45 मिनट तक जाम कर दिया जिससे सड़क के दोनो ओर छोटी-बड़ी गाडियो की लंबी कतार लग गया। पुलिस को ज्योहि इसका सूचना प्राप्त हुआ वैसे ही एसआई पंकज कुमार,पी के चैधरी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुॅचकर जाम को हटाते हुये घायल पूरे परिवार को ईलाज हेतु झाझा रेफरल अस्पताल लाकर ईलाज करवाया। पीडित परिवार के मुखिया संजय गोस्वामी ने बताया कि वह रिक्शा चलाकर अपने पूरे परिवार का भरण पोषण करता है। वही घर के सामने मे ही रहने वाले चंदन कुमार, ओमप्रकाश कुमार, लालू कुमार, आकाश कुमार, बालदेव साव, सुनैना देवी, बेबी देवी ने ये लोग हमारे छोटी बेटी नंदनी कुमारी के बारे मे पूरे गांव मुहल्ले मे गलत गलत अफवाह फैला रहा था जब इस बात की शिकायत उनलोगो से किया तो वे लोग पंचायती कर माफी मांगने की बात किया लेकिन फिर वे लोग पंचायती करने से मुकर गया। उसके बाद फिर वे लोग मेरी बेटी को लेकर सभी जगह प्रचार करने लगे जब हमलोगो ने उसके घर जाकर शनिवार को बोला तो वे लोग गाली - गलौज करते हुये मारपीट करने लगा । जिसकी शिकायत रात्रि मे ही झाझा थाना को दिया तो  पुलिस ने कहा सुबह जाकर मामले की छानबीन करेगे। इधर वे लोग पुलिस थाना मे शिकायत करने पर रविवार को सुबह मारपीट करने लगा। उनलोगो ने मेरी बेटी चांदनी, नंदनी के आंखो मे मिर्च की घुली हुई गुंडी आंख मे डाल दिया और हमलोगो के साथ मारपीट करते हुये तेजधार हथियार से प्रहार कर दिया जिससे मेरी पत्नी रिंकू देवी का हाथ कट गया। इधर उनलोगो ने मेरे आठ वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार के छाती पर चढ़कर काफी देर सीने को अपने पैर से रौंदा रहा जिससे उसकी स्थिति गंभीर हो गया। वही जब पुलिस को मारपीट की सूचना दिया तो पुलिस नही पहुॅची जिसके बाद हमलोगो ने पुलिस को बुलाने के लिये सड़क को जाम कर दिया ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट