
राज्य में कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों के बीच एक बार फिर लॉक डाउन लागू
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jul 14, 2020
- 298 views
ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ शक्ति प्रसाद शर्मा की रिपोर्ट
बिहार / जमुई ।। बिहार में कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों के बीच बिहार सरकार एक बार फिर राज्य में लॉक डाउन लागू कर दिया है जानकारी के अनुसार यह लॉक डाउन 31 जुलाई तक जारी रहेगा इस दौरान इमरजेंसी सेवा छोड़ परिवहन सेवा शॉपिंग मॉल आदि को बंद किया गया है इस बीच जदयू जिला अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री बिहार सरकार के दामोदर रावत ने कहा कि जमुई जिला में कोरोना महामारी के लक्षण बहुत देर से आया लेकिन इस जिले में भी लगभग 200 की करीब कोरोना संक्रमित हो गए हैं और इस महामारी से बचने का मात्र एक ही उपाय है किस सोशल डिस्टेंस का पालन करना मास्क पहनना जब भी लोग अपने घर से बाहर निकले तो मास्क का उपयोग जरुर करें फिर घर लौटने पर हाथ को साबुन से साफ करें उन्होंने कहा कि जमुई जिला वासियों से में अपील करता हूं कि सरकार या जिला प्रशासन के द्वारा जो दिशा निर्देश जारी किए गए हैं कि मास्क पहनिए सोशल डिस्टेंस का पालन कीजिए और भीड़ भाड़ से बचना और समाज के लोगों को भी जागरुक करना अगर कोई व्यक्ति आपसे मिले तो उनसे हाथ नहीं मिलाए दूर से ही हाथ जोड़कर प्रणाम करें यही एक मात्र उपाय है कोरोना महामारी से बचने के लिए इसलिए मैं सभी इस सूबे के नागरिकों से अपील करता हूं कि इस बात की चर्चा अपने समाज में अपने गांव में अपने साथी संगति अपने परिवार के लोगों में भी जागरुक करें तभी हमारा जिला हमारा राज्य इस महामारी से निजात पाएगा और सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करने से हम लोग इस महामारी से बच पायेगें !
रिपोर्टर