
ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार युवक को कुचला,ईलाज के दौरान मौत
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jul 14, 2020
- 274 views
सारठ ।। सारठ मैन चौक पर एक ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार युवक को कुचल कर भाग गया,ट्रक का अभी तक कुछ पता नहीं चला है। स्थानीय लोगों ने घायल युवक को टेम्पो से सीएचसी सारठ पहुंचाया जहां प्राथमिक इलाज के बाद देवघर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया ।रास्ते में ही युवक ने दम तौङ दिया। युवक चकाई का रहने वाला बताया जा रहा है।अगर आप चकाई के किसी व्यक्ति को जानते हैं तोह खबर पहुंचा दें।
रिपोर्टर