
सिकन्दरा के नैन्सी ने बढ़ाया जिले का मान ऑक्सफोर्ड स्कूल रांची में बनी सेकंड टॉपर
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jul 15, 2020
- 253 views
ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ सिकन्दरा से संवाददाता प्रवीण कुमार दुबें की रिपोर्ट
जमुई / सिकन्दरा ।। ऑक्सफ़ोर्ड पब्लिक स्कूल राँची से सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन(सीबीएसई) 12 वीं के विज्ञान संकाय में सिकन्दरा बाजार निवासी राजेश कुमार केशरी की पुत्री नैन्सी ने 92.6 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल की सेकंड टॉपर बन गयी बिहार के छोटे से शहर सिकन्दरा के रहने वाली नैन्सी ने झारखण्ड में अपनी परचम लहरा कर ना सिर्फ अपने बल्कि अपने परिवार एव जिले को गौरवान्वित कर दिया है।नैन्सी स्कूल के पढ़ाई के अलावा वह रोजाना 4 से 5 घन्टे अपने रूम पर पढ़ाई करती है जिसका परिणाम आज यह सफलता अर्जित की है।परिवार के अनुसार नैन्सी बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल रहती आरही है नैन्सी की इस उपलब्धि को लेकर परिवार वालों को पहले से ही भरोसा था। की नैन्सी अपना स्थान उपर ही रखेगी नैन्सी अपनी प्रारंभिक पढ़ाई से लेकर 10 वीं तक की शिक्षा दीक्षा तीर्थंकर महावीर विद्या मंदिर विरायतन लछुआड़ से पूरी की है।नैन्सी यहाँ भी अपनी परचं लहराती रही है नैन्सी ने 10 वीं की सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिशत अंक लाकर सफलता हासिल की थी।नैन्सी से वह आगे क्या बनना चाहती है पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि बायोलॉजी नैन्सी का पसंदीदा विषय है इसलिए वह एक अच्छी चिकित्सक बनकर समाज और देश की सेवा करना चाहती है। जिसके कारण दिन रात अपनी मेहनत में लगी रहती है वही नैन्सी ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और शिक्षकों के बेहतर मार्गदर्शन को देती है। ।नैन्सी की इस सफलता पर उनके चाचा मिथिलेश केशरी,भाई नीतीश केशरी के साथ विरायतन स्कूल के प्राचार्य जितेन्द्र सिंह के साथ साथ सभी शिक्षकों ने नैन्सी को बधाई दी है।
रिपोर्टर