
राजद नेता सुधाकर सिंह ने बेबीनार के माध्यम से अपने क्षेत्र की जनता से किया संवाद
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jul 15, 2020
- 376 views
कैमूर जिला सवांदाता रामजी गुप्ता की रिपोर्ट
भभुआ(कैमूर) ।। रामगढ़ विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सह राजद नेता सुधाकर सिंह से क्षेत्र के लोगों ने अपनी समस्या सुधाकर सिंह के सामने रखी। बात करते हुए करारी के आरजू ने बताया कि रोड के कार्यो में बहुतअनिमियता बरती जा रही है।विधायक जी ने जहाँ जहाँ रोड बनवाया है वहाँ घटिया कार्य हुआ है और कही भी बनाये हुए रोड का स्पस्टीकरण नही लिखा गया है।मामले पर संज्ञान लेते हुए सुधाकर सिंह ने कहा कि हम सरकार में आते ही सबका जांच करवायेंगे।सुधाकर सिंह ने लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि आप घर पे रहे और सुरक्षित रहे। क्योंकि ये सरकार का पोल इस कोरोना ने खोल दिया है,सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है।और सुधाकर सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि तियरा कैनाल पम्प को ग्रामीण जनता ने हाई कोर्ट में लड़ के बनवाने का काम किया लेकिन वहाभी विधायक नारियल फोड़ने चले गए और श्रेय लेने में आगे दिखे अंत मे कहा कि अब बदलाव का समय आ गया है हमारे अभिभावक द्वारा देखे गए सपनो को आगे बढ़ा रामगढ़ के विकास के लिए हमेशा खड़ा रहूंगा।
रिपोर्टर