
जमुई पुलिस ने शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jul 16, 2020
- 526 views
चकाई से संवाददाता मनोज कुमार यादव की रिपोर्ट अखिल भारती समाचार
चकाई ।। जिले के चंद्रमंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत आज पुलिस को एक बहुत बड़ी कामयाबी हाथ लगी बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक इनामुल हक मैगनु को गुप्त सूचना मिली की सरौन होते हुए एक ट्रक वाहन जिसका नंबर पी बी 10 एफ एफ 6405 हैं जिसमें अवैध शराब जो चंद्रमंडी होते हुए जिला मुजफ्फरपुर( बिहार) की ओर जा रही है। सूचना प्राप्ती के बाद चंद्र मंडी थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार और स0 अ0 नि0 सुबोध कुमार पासवान एवं पु0 अ0 नि0 दिनेश प्रसाद सिंह सशस्त्र बल के साथ एक टीम बनाई गई ,और टीम को यह आदेश दिया गया की मुख्य मार्ग पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जाए। वाहन चेकिंग अभियान के दौरान चिन्हित शराब लदे वाहन को पकड़ा जाए और सूचना प्राप्त होते ही बिशनपुर गंगटी के निकट स्थित अपना ढाबा होटल के पास एनएच 333 मुख्य सड़क पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। गया इस दौरान जसीडीह झारखंड के तरफ से जाने वाले ट्रक को रोका गया और उसकी तलाशी ली गई तलाशी के दौरान ट्रक में अवैध शराब इंपोरियम ब्लू 7:30 का 100 र्काटुन , 375ML का 199 कार्टून और 180ML का 199 कार्टून मकडौउल 7:30 एम एल का 50 कार्टून विदेशी शराब जप्त किया गया कुल शराब 48 60 लीटर बिदेसी शराब जप्त किया गया ।साथ ही ट्रक ड्राइवर सिमरनजीत सिंह उम्र 31 वर्ष पिता जसवंत सिंह खलासी गुरुदेव सिंह उम्र 26 वर्ष पिता अनोख सिंह दोनों ग्रीन टाउन समाना सिटी पटियाला पंजाब का रहने वाला है । उसके साथ दो मोबाइल भी जब किया गया और गिरफ्तार व्यक्ति को कानूनी कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद जेल भेज दिया गया है ।
रिपोर्टर