गोड्डा उपायुक्त के रूप में भोर सिंह यादव ने लिया पदभार

रिपोर्ट-जितनारायण शर्मा

गोड्डा झारखंड ।। गोड्डा के नए उपायुक्त भोर सिंह यादव ने 50वें उपायुक्त के रूप में अपना पद ग्रहण कर लिया है। आज बुधवार को उन्‍होंने अपने कार्यालय में निवर्तमान उपायुक्त श्रीमती किरण पासी से उनकी मौजूदगी में पदभार ग्रहण किया। इस मौके पर निवर्तमान उपायुक्त किरण पासी को विदाई दी गई। 

इस दौरान उपायुक्त गोड्डा श्री भोर सिंह यादव ने कहा कि गोड्डा जिले ने विकास के मामले में पूर्व से ही कई कृत्तिमान स्थापित किये हैं। उन्होंने निवर्तमान उपायुक्त श्रीमती किरण पासी की प्रशंसा करते हुए कहा कि गोड्डा को मिले उनके अनुभवों को वे आगे कायम रखेंगे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट