
प्रखंड के बोड़बा से सुईया - बेलहर को जोड़ने वाली सड़क हुई जर्जर
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jul 16, 2020
- 266 views
ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट
जमुई / झाझा ।। इस सुशासन की सरकार में प्रखंड के ,बोड़बा से सुईया , समेत सैकड़ो गांवो को जोड़ने वाली बोड़बा सुईयां सड़क अपनी किस्मत पर पिछले लगभग 15 वर्षों से गड्ढे में तब्दील हो चुकी है। आये दिन दुर्घटनाए होते रहतीं है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि आए दिन इस रोड पर तीन चार दुर्घटना वाहन चालकों का होतें रहता है! परेशानी तब आती है जब कोई बीमार व्यक्ति या फिर गर्भवती महिलाओं को इस रोड से हॉस्पिटल ले जाना होता है, तब स्थिति बहुत ही खरतनाक हो जाती है। यहां इस सड़क पर हर दिन कोई ना कोई गिरता ही रहता है। किसी भी अधिकारी का इस ओर ध्यान नहीं है। स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन करते हुए जमुई सांसद चिराग पासवान, जिलाधिकारी और स्थानीय विद्यायक डॉ रविन्द्र यादव, RWD के अधिकारियों से, सड़क बनाए जाने की गुहार लगाई है. ग्रामीणों को अब इंतजार है की रोड का निर्माण कब होता है !
रिपोर्टर