
जमुई:लॉक डाउन का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करें-डीएम
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jul 16, 2020
- 692 views
चकाई से संवाददाता मनोज कुमार यादव की रिपोर्ट। अखिल भारतीय समाचार
जमुई ।। जिला पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने समाहरणालय स्थित एनआईसी से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये जिले के सभी बीडीओ , सीओ और थानाध्यक्ष से संवाद स्थापित किया और उन्हें राज्य सरकार द्वारा कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप की रोकथाम और इससे बचाव के लिए 16 - 31 जुलाई तक लागू किये गए लॉक डाउन की विस्तार से जानकारी दी।
उन्होंने मौके पर कहा कि कोरोना वायरस नामक जानलेवा बीमारी का फैलाव बदस्तूर जारी है। यह बीमारी वैश्विक महामारी के रूप में तब्दील हो चुका है। राज्य सरकार ने इसकी खतरनाक स्थिति से वाकिफ होकर सम्पूर्ण बिहार में 16 - 31 जुलाई तक पूर्ण बंदी अर्थार्त लॉक डाउन का ऐलान किया है।
श्री कुमार ने बीडीओ को निदेशित करते हुए कहा कि लॉक डाउन का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करायें। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा लॉक डाउन के लिए जारी किए गए गाइडलाइंस को शत - प्रतिशत धरा पर लागू किये जाने का निर्देश देते हुए कहा कि कर्तव्य में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जिला पदाधिकारी श्री कुमार ने बीडीओ को लॉक डाउन की सफलता के लिए धावा दल का गठन किये जाने का निर्देश देते हुए कहा कि रोको - टोको अभियान चलाकर मास्क रहित मानव से जुर्माना वसूल करें। उन्होंने सम्बंधित जनों को मौके पर दो - दो मास्क मुहैया कराए जाने का संदेश देते हुए कहा कि कोरोना वायरस को नियंत्रित करने में आमजनों की अहम भूमिका है।
डीएम श्री कुमार ने लॉक डाउन के दरम्यान आवश्यक सेवाओं के जारी रहने की जानकारी देते हुए कहा कि दुकानदार और प्रतिष्ठान के प्रधान मास्क का इस्तेमाल कर अपने दायित्वों का निर्वहन करें। उन्होंने व्यवसाय के दौरान सामाजिक दूरी का पालन किये जाने पर बल देते हुए कहा कि इसका उल्लंघन किये जाने पर सम्बंधित दुकान अथवा प्रतिष्ठान को सील कर दुकानदार या प्रधान पर प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।
जिला पदाधिकारी श्री कुमार ने स्पष्ट तौर पर कहा कि लॉक डाउन के तहत आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी प्रकार की दुकानें और सम्बंधित प्रतिष्ठान बंद रहेंगे।
उन्होंने सभी सम्बंधित अधिकारियों को इसका अनुपालन सख्ती से कराये जाने का निर्देश दिया।
श्री कुमार ने कोरोना वायरस नामक महामारी की चर्चा करते हुए कहा कि इसकी रोकथाम और इससे बचाव के लिए खांसते या छींकते वक्त हर इंसान रुमाल अथवा टिश्यू का इस्तेमाल करें। उन्होंने मास्क के साथ सामाजिक दूरी का पालन किये जाने का संदेश देते हुए कहा कि स्वयं सुरक्षित रहें और दूसरों को भी असहज होने से बचायें।
डीएम श्री कुमार ने कुछ समय के अंतराल पर नागरिकों को साबुन से हाथ धुलाई किये जाने का संदेश देते हुए कहा कि स्वच्छता पर भी विशेष निगाह रखने की जरूरत है।
उन्होंने कोरोना वायरस की रोकथाम और इससे बचाव के लिए हर संभव प्रयास किए जाने की बात कही।
पुलिस अधीक्षक डॉ. इनामुल हक मेंगनु , एडीएम कुमार संजय प्रसाद , डीपीआरओ संतोष कुमार , डीएसपी मुख्यालय लालबाबू यादव समेत कई अधिकारी मौके पर उपस्थित थे।
रिपोर्टर