
बड्स पैराडाइज स्कूल की छात्राओं ने सीबीएसई 10 वीं की रिजल्ट में लहराया परचम
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jul 16, 2020
- 703 views
चकाई से मनोज कुमार यादव की रिपोर्ट
चकाई ।। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) दशवीं का परिणाम बुधवार को घोषित किया गया।इसमें हमेशा की तरह बड्स पैराडाइज विद्यालय के विद्यार्थियों का परिणाम शत प्रतिशत रहा। चकाई प्रखंड का मात्र एक सीबीएसई बड्स पैराडाइज स्कुल के छात्रों ने सीबीएसई 10 वीं की रिजल्ट में शत प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय का नाम रोशन किया है।स्कूल की होनहार छात्रा स्तुति केसरी ने सीबीएसई 10वीं की 2020 परीक्षा में 93 फ़ीसदी अंक लाकर प्रखंड में प्रथम स्थान प्राप्त किया।वहीं अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का परिभाषित कर उसने प्रखंड का नाम भी रोशन किया।इसके अलावा खुशबू कुमारी 90 प्रतिशत अंक लाकर द्वितीय स्थान प्राप्त की एवं तीसरे स्थान पर शुभम कुमार रहा।विद्यालय के प्राचार्य समीर दुबे ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी बड्स पैराडाइज़ स्कूल की दसवीं की परीक्षा में छात्रों ने सफलता का नया कीर्तिमान स्थापित किया है।विद्यालय के दो बच्चे ने 90 फीसदी अंक लाकर अपनी श्रेष्ठ प्रतिभा का प्रदर्शन किया।वहीं दूसरी और छात्रों ने भी अच्छा नंबर लाकर स्कूल की गुणवत्तापूर्ण शिक्षण कार्य पर मुहर लगाया. इसी प्रकार शुभम कुमार 78.4, श्रेया सुमन 76 .8, सेजल श्रेया से 71.2, रिचा भारती 71 और शानू प्रिय 69.8 प्रतिशत लाकर बर्ड्स पैराडाइस् स्कूल का नाम रौशन किया।
रिपोर्टर