
लॉकडाउन का उल्लंघन हुआ तो होगी कार्रवाई - डीएम
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jul 16, 2020
- 292 views
ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ नीरज कुमार की रिपोर्ट
शिवहर ।। आज से पूर्ण लॉकडाउन का कितना पालन हो रहा है को देखते हुए जिला पदाधिकारी अवनीश कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी आरिफ अहसन,अपर अनुमंडल पदाधिकारी विनीत कुमार के द्वारा पिपराडीह चौक पर जांच अभियान चलाया गया तथा निर्देशित किया गया कि किसी भी सूरत में लॉक डाउन के नियमों का उल्लंघन नहीं किया जाएगा उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब हो कि शिवहर जिला में 14 जुलाई से 19 जुलाई तक जिला प्रशासन शिवहर के द्वारा बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन घोषित किया गया था,वही राज्य सरकार के द्वारा संपूर्ण लॉकडाउन पूरे राज्य में किया गया है इसको देखते हुए जिला में भी लॉकडाउन के नियमों को पालन करने को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा कराया जा रहा है। वैसे भी जिला में प्रतिबंधित दुकाने स्वत: बंद रही, आवश्यक सेवाओं की दुकानें ही खुले रहे, बस का परिचालन बंद रहा, निजी वाहनों का भी परिचालन कम रहा। स्थानी जीरो माइल चौक, राजस्थान चौक, रजिस्ट्री चौक, पिपराढी चौक, पूरनहिया चौक, बसंत पट्टी चौक, सहित शहर के मुख चौक चौराहों पर लॉकडाउन के नियम पालन करने को लेकर वाहन चेकिंग होती रही, मास्क ना पहनने वालों पर भी करवाई होती रही।
रिपोर्टर