
कल्याण डोम्बिवली में अब तक मरीजो का आंकड़ा पहुचा 15,005 डोम्बिवली पूर्व में मिले सबसे अधिक
- एबी न्यूज, संवाददाता
- Jul 17, 2020
- 1017 views
कल्याण ।। कल्याण डोम्बिवली महानगरपालिका में आज कुल 407 कोरोना संक्रमित मरीजो की पुष्टि की गई जिंसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 15,005 तक जा पहुची है इनमें 6172 मरीजो का उपचार चल रहा है तो वही 8602 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है वही आज 6 लोगो की मौत हो गयी इस आंकड़े के बाद मरनेवालों की संख्या बढ़कर 231हो गयी है ।
रिपोर्टर