लॉकडाउन व मास्क पहनाने - पहनने का नियम अनुपालन करवाने के दौरान चलाया गया अभियान

जमुई चकाई से संवाददाता मनोज यादव के साथ टेकनारायण कुमार यादव की रिपोर्ट

जमुई ।। जिलाधिकारी धर्मेन्र्द कुमार के निर्देश के आलोक में जिला मुख्यालय, सभी नगर निकायों क्षेत्रों एवम प्रखंड मुख्यालयों में मास्क चेकिंग अभियान एवं सोशल डिस्टेंस का अनुपालन के लिए जाँच अभियान चलाया गया। जिले भर में प्रतिनुयुक्त पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी अपने अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर उपस्थित होकर मास्क की चेकिंग एवं सोशल डिस्टेंस का अनुपालन कराते हुए पाए गए।

जिलाधिकारी ने कहा कि यदि सभी लोग मास्क पहनना शुरू कर देंगे तो कोरोना वायरस संक्रमण का फैलाव काफी कम हो जाएगा। कोरोना वायरस से बचना है तो घर के बाहर निकलते ही मास्क जरूर पहने और सोशल डिस्टेंसका पालन करें। भीड़ से कोसों दूर रहें। जांच के क्रम में लोगो को मास्क नहीं पहनने को लेकर जुर्माना लगाया गया। लोगों को कहा गया कि मास्क जरूर पहनें , जब आप घरों से बाहर निकल रहे हैं । सभी प्रखंडों मे प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी के द्वारा गहन निगरानी की गई।

जिलाधिकारी ने  जाँच अभियान कार्यक्रम लगातार चलाते रहने का निर्देश दिया है। वही  दूसरी  तरफ जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में कोरोना जाँच में तेजी लाई जा रही है। सभी संपर्क सूची, कंटेन्मेंट जोन, पुल टेस्टिंग,रैपिड टेस्ट आदि के द्वारा जाँच कार्य तेजी से हो रही है। ट्रूनेट मशीन एवम रैपिड टेस्ट से भी जिले में जाँच की गति में तेजी आई है। 

जिलाधिकारी ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा है कि वर्तमान स्थिति में जब जिला के सभी प्रखंड मुख्यालयों, नगर निकायों क्षेत्रों में सम्पूर्ण लॉकडाउन लगाया जा चुका है, ऐसी स्थिति में हमे काफी सजग रहते हुए सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करते रहना चाहिये, अनावश्यक घर से बाहर नही निकले, मास्क पहनकर, दो गज की दूरी का पालन कर ही हम संक्रमण के चेन को तोड़ सकते है।  सभी के सहयोग से ही लगाए गए लॉकडाउन का सकारात्मक परिणाम प्राप्त किया जा सकता है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट