कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए महागामा अनुमंडल प्रशासन ने चलाया जागरूकता अभियान

रिपोर्ट-जितनारायण शर्मा

गोड्डा झारखंड ।। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए हर स्तर से प्रयास किया जा रहा है फिलहाल आधिकारिक तौर पर पुष्टि होने पर जिले में कोरोना के दो  मरीज  की मौत के अलावा 19 एक्टिव केस हैं ,लोगों को संक्रमण से बचाव व जागरूक करने को लेकर  महागामा अनुमंडल प्रशासन के द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है,  वहीं महागामा एसडीओ हरिवंश पंडित ने बताया कि महागामा अनुमंडलवासी को मास्क का उपयोग व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए जागरूक किया जा रहा है ।जिले में 144 धारा लागू रहने के कारण 5 लोगों को एक जगह एकत्रित होना मना है। वही महागामा बाजार बसुआ चौक ,केंचुआ चौक, मोहनपुर सहित अन्य जगह पर लाउडस्पीकर के माध्यम से सभी को जागरूक किया गया। इस मौके पर एसडीओ हरिवंश पंडित, एसडीपीओ डॉ वीरेंद्र कुमार चौधरी, पुलिश निरीक्षक पंकज कुमार झा, थाना प्रभारी फागु होरो, महागामा अंचलाधिकारी अरविंद देवाशीष टोप्पो, एएसआई शंकर यादव, राजू स्वांसी, राजेश पांडे, सहित अन्य सशस्त्र बल शामिल थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट