
जिला प्रशासन द्वारा 10 प्रवासी मजदूर भेजे गए होम क्वॉरेंटाइन,एक जिला क्वॉरेंटाइन केन्द्रों में किया शिफ्ट
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jul 19, 2020
- 421 views
रिपोर्ट-जितनारायाण शर्मा
गोड्डा झारखंड ।। समीपवर्ती राज्यों एवं जिलों से कुल प्रवासी मजदूरों को घर लाने के लिए जिला प्रशासन ने बस सुविधा प्रदान कर गोड्डा लाया गया । एवं गोड्डा कॉलेज गोड्डा में स्क्रीनिंग कर होम क्वॉरेंटाइन हेतु उनके घर भेजा गया तथा जो रेड जोन वाले राज्यो से आने वाले लोगों को जिला के क्वॉरेंटाइन केन्द्रों में भेजा गया।जिले के लिए 11प्रवासी श्रमिक गोड्डा कॉलेज गोड्डा पहुंचे सभी श्रमिकों का जिला प्रशासन के द्वारा स्वागत किया।सिविल सर्जन गोड्डा श्री शिव प्रसाद मिश्रा के निर्देशानुसार मेडिकल टीम के द्वारा सभी श्रमिकों का मेडिकल जांच किया गया ।मेडिकल स्क्रीनिंग के बाद सभी श्रमिकों को होम क्वारंटाइन हेतु उनके घरों के लिए वाहन से रवाना किया गया। सामाजिक दूरी का पालन करते हुए होम क्वारंटाइन हेतु 14 दिन तक घरों में रहने की सलाह दी गई।
श्रमिकों के रवानगी से पूर्व उन्हें खाद्य सामग्री का पैकेट भी प्रदान किया गया ताकि तत्कालीन उन्हें खाद्यान्न हेतु किसी प्रकार की कोई समस्या ना आए।सभी श्रमिकों के द्वारा सामाजिक दूरी का पालन करते हुए जांच में सहयोग किया गया।एवं हाथों पर होम क्वॉरेंटाइन का मुहर लगाया गया। थर्मल स्कैनर से श्रमिकों का तापमान की जांच की गई।
अदानी पॉवर (झारखंड) लिमिटेड, एवं जिला प्रशासन के द्वारा प्रवासी श्रमिकों को भोजन की व्यवस्था कराई गई।गोड्डा पहुंचकर प्रवासी मजदूरों ने सरकार एवं जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया मौके पर ,स्वास्थ्य विभाग के कर्मी, एवं अन्य उपस्थित थे।
रिपोर्टर