
बैंक लूट कांड के अंतिम अभियुक्त के घर सोनो पुलिस ने किया कुर्की जप्ति
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jul 19, 2020
- 514 views
चकाई से मनोज कुमार यादव के साथ टेकनारायण कुमार की रिपोर्ट
चकाई ।। जिले के सोनो थाना के अंतर्गत आज रविवार को सोनो थाना के थानाध्यक्ष राजेश कुमार के नेतृत्व में सोनो कांड संख्या 258/19 धारा 392 27ARMS ऐक्ट के फरार अभियुक्त विकास रविदास के घर पर सोनो थाना की पुलिस के साथ सी आई टी के जवानों के द्वारा कुर्की जप्ति कर एक मोटरसाइकिल जिसका नंबरBR46C 0516 समेत लगभग लाखों रुपए मुल्य की संपत्ति को जप्त कर सोनो थाना लाया गया,यहाँ बता दें कि एक सीएसपी संचालक से दिनांक 11,09,2019 को झाझा सोनो मुख्य मार्ग एन एच 333 पंचपाहड़ी मुख्य सड़क के पास से संध्या में लगभग पाँच छः अपराधी किस्म के लुटेरों द्वारा सीएसपी संचालक ओमप्रकाश कुमार से दस लाख रुपये लूट लिया था । उसी सिलसिले में पहले लगभग सभी अभियुक्त जेल जा चुके हैं एक अभियुक्त फरार चल रहा है । आज उसी अभियुक्त के घर में कोर्ट के निर्देशानुसार कुर्की जब्ती का कार्य किया गया।
रिपोर्टर