जिले के 1668 विद्यालयों में नामांकित बच्चों को 80 दिनों का 20966 क्विंटल चावल का किया जाएगा वितरण:- जिलाधिकारी

चकाई से मनोज कुमार यादव के साथ टेकनारायण कुमार की रिपोर्ट

जमुई ।। जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबन्धक को पत्र लिखा और निर्देश दिया है कि जिले के 1668 विद्यालयों में नामांकित बच्चों के बीच मध्याह्न भोजन योजना के 20966 क्विंटल चावल का आपूर्ति किया जाय।उन्होंने बताया कि कोविड-19 के बढते संक्रमण को देखते हुए 14 मार्च से सभी सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों को बन्द कर दिया गया है।इसके कारण बच्चों को मध्याह्न भोजन योजना से भी वंचित कर दिया गया था। ऐसे में इस विषम परिस्थितियों में नामांकित सभी छात्र-छात्राओं को जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने 80 दिनों का चावल वर्ग एक से वर्ग पांच तक के बच्चों को 08 किलो चावल,वर्ग छ:से वर्ग आठ के छात्रों को 12 किलो चावल वितरण करने का निर्देश दिये हैं।जिसमें मई माह के 24 दिन,जून माह का 30 दिन और जुलाई माह का 26 दिनों का यानि कुल 80 दिनों का चावल वर्ग एक से वर्ग आठ तक के नामांकित बच्चों को मध्याह्न भोजन योजना का 20966 क्विंटल चावल वितरण किया जाएगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट