
माले ने धरना देकर डा० कफील खान की रिहाई की मांग की
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jul 20, 2020
- 580 views
समस्तीपुर से पंकज आनंद ब्यूरो की रिपोर्ट
समस्तीपुर, ताजपुर ।। देश के चर्चित शिशु रोग विशेषज्ञ डा० कफील खान पर रासुका लगाकर यूपी के जेल में बंद करने के खिलाफ अविलंब उनकी रिहाई की मांग को लेकर रविवार को राज्यव्यापी प्रतिरोध दिवस के तहत प्रखण्ड के मोतीपुर वार्ड-10 में भाकपा माले के बैनर तले शारीरिक दूरी बनाकर धरना का आयोजन किया गया. मौके पर कार्यकर्ता अपने हाथों में मांगों से संबंधित नारे लिखे तख्तियां लेकर लोकतंत्र के गलाघोटू मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता किसान नेता ब्रहमदेव प्रसाद सिंह ने की. मौके पर राजदेव प्रसाद सिंह, विष्णुदेव कुमार, रामबाबू सिंह, विजय कुमार, मोतीलाल सिंह, बासुदेव राय समेत अन्य माले सह किसान कार्यकर्ता उपस्थित थे. कस्बेआहर में प्रभात रंजन गुप्ता एवं मुकेश कुमार गुप्ता, फतेहपुर में मनोज सिंह, रामापुरं महेशपुर में सोनिया देवी एवं अनीता देवी, हरिशंकरपुर बधौनी में जीतेंद्र सहनी एवं सुनील पासवान, रहिमाबाद में सुशील पासवान एवं धर्मेन्द्र पासवान, शाहपुर बधौनी में इनौस जिलाध्यक्ष आशिफ होदा, पंसस नौशाद तौहीदी, मो० एजाज, अरशद कमाल बबलू, संतोष कुमार, ताजपुर बाजार में मो० अबुबकर, अधिवक्ता मो० अनवर, संतोष कुमार, आधारपुर में अजीत कुमार समेत भाकपा माले, आइसा, इनौस, इंसाफ मंच के कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में करीब एक सौ से अधिक घरों में धरना देकर डा० कफील खान की रिहाई की मांग की गई. वार्ड, पंचायत से लेकर प्रखण्ड एवं सोशल साइट्स तक कार्यक्रम जोरदार चर्चा का विषय बना हुआ है.
रिपोर्टर