
आज हुये वज्रपात में एक तेरह वर्षीय बच्ची की मौत
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jul 20, 2020
- 608 views
चकाई से मनोज कुमार यादव के साथ टेकनारायण कुमार की रिपोर्ट
चकाई ।। जिले के सोनो प्रखंड स्थित चरका पत्थर थाना क्षेत्र के कोनिया गांव में आज वज्रपात होने से एक 13 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई । बताते चलें कि कोनिया गांव निवासी उपेंद्र दूरी की 13 वर्षीय पुत्री करीना कुमारी घर के बगल में एक पेड़ के नीचे बारिश से बचने के लिए चली गई पर उसको यह क्या पता था कि आज उसकी जिंदगी की अंतिम छन आ गई है । इसी बीच संजोग से उसी पेड़ पर वज्रपात हुआ जिस पेड़ के नीचे करीना कुमारी रुकी हुई थी और उस बज्रपात में करीना कुमारी की मौत हो गई । मौत की खबर सुनते ही घर वालों में हाहाकार मच गया और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।वहीं दूसरी ओर लखनक्यारी पंचायत के कोरिया गांव के शंकर यादव का दो बैल भी इस वज्रपात में काल के गाल में समा गया । बैल के मर जाने से शंकर यादव की कमर ही टूट गई क्योंकि अभी खेती का सीजन है और उसके दोनों बैल की मौत हो गई। अब शंकर यादव और उसका परिवार इस गम में डूब गया है कि अब उसकी खेती कैसे होगी और उसकी जीविका कहां से चलेगी शंकर यादव के पूरे परिवार पर मानो एक पहाड़ टूट पड़ा है शंकर यादव का परिवार बार-बार भगवान को कोस रहा है कि आपने इस संकट की घड़ी में हमारे साथ बहुत बड़ा अन्याय किया है।
रिपोर्टर