नव पदस्थापित जिला जज ने पदभार संभाला

चकाई से मनोज कुमार यादव के साथ टेकनारायण कुमार की रिपोर्ट

जमुई ।। नव पदस्थापित जिला एवं सत्र न्यायाधीश अशोक कुमार गुप्ता ने पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर कई न्यायिक दंडाधिकारी एवं न्यायिक कर्मी मौजूद थे। मिली जानकारी के मुताबिक श्री गुप्ता खगड़िया परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश के पद पर कार्यरत थे। सक्षम कार्यालय ने उन्हें वहां से स्थानांतरित कर जमुई जिला व्यवहार न्यायालय के जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पद पर पदस्थापित किया। 

सम्मानित गुप्ता ने पदस्थापन के उपरांत पदभार ग्रहण कर देय दायित्वों को संभाल लिया है। उधर जिला विधिज्ञ संघ के पूर्व अध्यक्ष सह पूर्व लोक अभियोजक एवं विद्वान वरिष्ठ अधिवक्ता अश्विनी कुमार यादव, मनोज कुमार सिंह 1, विभा कुमारी आदि ने नव पदस्थापित जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री गुप्ता का भगवान महावीर की धरा पर इस्तकबाल करते हुए उनके स्वर्णिम भविष्य की कामना की है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट