
सिमुलतला की बेटी ने देवघर में लहराया परचम साइंस में बनी जिला टॉपर
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jul 21, 2020
- 473 views
ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ सिमुलतला से संवाददाता मुकेश कुमार की रिपोर्ट
जमुई/सिमुलतला ।। झारखण्ड इंटरमीडियट साइंस 2020 के परीक्षाफल में सिमुलतला की बेटी स्वस्तिक आर्यन ने देवघर जिला के टॉपटेन में पहुंच कर अपने क्षेत्र के लिये एक कृतिमान हासिल की है।
झारखंड एकेडमीक काउंसिल द्वारा जारी 2020 की इंटरमीडिएट परीक्षाफल में स्वस्तिक को जिलाटोपर होने से छात्र के अभिभावक सहित पूरा क्षेत्र गौरवान्वित है। आर्यन साइंस में 417 अंक के साथ देवघर जिला के टॉपटेन में पांचवे स्थान हासिल की है।बताते चलें कि देवघर जिला टॉपटेन छात्रा स्वस्तिक आर्यन के पिता शैलेंद्र वर्णवाल सिमुलतला के एक कपड़ा व्यवसायी है, उनकी माता पूनम देवी घर पर गृहणि हैं, आर्यन की प्रारंभिक पढ़ाई सिमुलतला के राधा मेमोरियल एकेडमी में हुई, आठवी कक्षा में उसका नामांकन झारखण्ड के कार्मेल स्कूल मधुपुर में कराई गई, कार्मेल स्कूल से उसने मैट्रिक की परीक्षा में 92 प्रतिशत अंक प्राप्त की थी।फिर इंटरमीडिएट के लिए उसने उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय केंदुआ देवघर में नामांकन कराई, जहां एक रिश्तेदार के घर रहकर उसने अपनी पढ़ाई पूरी की। मीडियाकर्मियों से बातचीत में आर्यन ने बताया कि भविष्य में वो डॉक्टर बनकर मानवसेवा करना चाहती है।उनकी इस मनोकामना के प्रति क्षेत्र के बुद्धिजीवियों ने मंगलकामना दी है।
रिपोर्टर