
ग्रामीण विकास सेवा संस्थान द्वारा 400 गरीब परिवारों को खाद्य सामग्री और मास्क का किया गया वितरण
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jul 22, 2020
- 306 views
ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ शक्ति प्रसाद शर्मा की रिपोर्ट
जमुई / सिकन्दरा ।। सिकंदरा विधानसभा के अंतर्गत ग्रामीण विकास सेवा संस्थान द्वारा 400 गरीब परिवारों को 5, kg आटा एवं अन्य खाद सामग्री और मास्क का वितरण किया गया दलित सेना के प्रदेश महासचिव सह मुंगेर प्रमंडल एवम् नवादा दलित सेना प्रभारी , सिकंदरा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सुभाष पासवान के पहल पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अलीगंज प्रखंड के बरडीह दलित टोला , सिकंदरा के रवैय मांझी टोला और महादेव सिमरिया शिवड़िह दलित टोला में 400 गरीब परिवारों के बीच करोना काल में पांच पांच किलो आटा दिया गया एवं लोगों से अपील के की इस करोना काल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें मास्क का उपयोग करें सावधानी बरतें। इस मौके युवा लोजपा के राष्ट्रीय महासचिव वाई पी सुमन , जिला उपाध्यक्ष शैलेन्द्र महतो, मीरचा पाठक पंचायत मुखिया मनोज कुमार सिंह, आइटी सेल जिला अध्यक्ष गुंजन तिवारी, ग्रामीण विकास सेवा संस्थान के पवन कुमार दास कोषाध्यक्ष अनिल कुमार, आशा पायल फाउंडेशन के सचिव राजेश कुमार निराला, अध्यक्ष सुलेखा कुमारी, जिला पदाधिकारी विमल कुमार, , मुन्ना कुमार, मणिकांत सदा,हीरा पासवान,प्रताप सिंह ,उपेन्द्र यादव,एवंअन्य जनप्रतिनिधि ग्रामीण उपस्थित थे।
रिपोर्टर