
चार दिन से बिजली नही रहने से ग्रामीणों ने गुस्सा दिखाते बिजली विभाग पर तंज कसा
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jul 22, 2020
- 269 views
जमुई ।। बिजली विभाग के घोर लापरवाही से हथिया पंचायत के बलियो,अम्बा,बलियोटॉड,सिमरसोत,बकसुटाड़ में लगातार चौथे दिन से बिजली नही रहने से ग्रामीण ने आक्रोश बताया कि हमलोग काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इस गर्मी के मौषम में जबकि कोरोना वायरस जैसे महामारी से बचने के लिए सरकार बनाम पुलिस प्रशासन घर में रहने के लिए मजबूर कर दिया है वही सड़क पर चलने से पुलिस सख्त चेतावनी देते नजर आ रहे हैं वही दूसरी ओर झाझा बिजली विभाग के मनमानी चरम सीमा पर है यू कहे तो ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी मजदूर वर्ग के लोग घर मे रहने से बेबस हो चुके हैं जबकि ग्रमीण ये भी कहा कि आज बिजली विभाग के मनमानी से चौथे दिन करेंट नही है और इस भीषण गर्मी में लगता है कि लोगो को दम घुटना पड़ेगा।
रिपोर्टर