कोरोना पर जीत हासिल करनेवाले झाझा डीएसपी, थाना अध्यक्ष व अनुमंडल कार्यालय के चार पुलिसकर्मी को रेफरल अस्पताल ने बुके देकर किया सम्मानित

ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट   

जमुई / झाझा ।। कोरोना महामारी से संक्रमित हुए झाझा डीएसपी ओर थाना अध्यक्ष होम कोरोनटाईन हो कर  सभी नियमो का पालन करते के हुए कोरोना संक्रमण बीमारी से जंग जीतकर आये, कोरोना योद्दा झाझा एसडीपीओ भास्कर रंजन, थानाध्यक्ष सिध्देश्वर पासवान सहित अनुमंडल कार्यालय के चार पुलिस कर्मी को झाझा रेफरल अस्पताल की ओर से बुके देकर सम्मानित किया गया। झाझा रेफरल अस्पताल में पुलिस पदाधिकारी के साथ पुलिस कर्मी को रेफरल अस्पताल के प्रभारी डाक्टर बीके राय, प्रबंधक गजेंद्र कुमार के द्वारा सम्मानित करते हुए स्वस्थ्य होने का मेडिकल कागजात दिया। इधर अस्पताल प्रभारी ने बताया कि 9 जुलाई को इन पुलिस कर्मियों का कोरोना रिजल्ट पोजेटिव आया था जिसके बाद उनसभी कोरोना संक्रमित को होम कवारेटाइन किया गया और नियमो का पालन करने के लिये कहा गया था और उनलोगों ने नियमो का पालन किया जिसका परिणाम यह हुआ कि सभी संक्रमित पुलिस कर्मियों का दुबारा जांच में रिजल्ट नेगेटिव आया। उन्होंने लोगों को संदेश देते हुए कहा कि जिस किसी व्यक्ति को कोरोना संक्रमण का लक्षण नहीं दिखाई दे वह व्यक्ति कृपया जांच नहीं कराएं प्रत्येक जांच बहुत मुश्किल से आता है इसलिए इस जांच का मिस यूज लोगों को नहीं करना चाहिए क्योंकि जिस व्यक्ति को जांच करवाने की जरूरत पड़ेगी तो मिस यूज होने के कारण जरूरतमंद व्यक्तियों की जांच नहीं हो पाएगी इसलिए जब तक कोई साइंसेज सिस्टम आप में नहीं हो वैसे व्यक्ति जांच नहीं करवाइए उन्होंने कहा कि कोरोना से डरना नहीं है लड़ना है वही एसडीपीओ भास्कर रंजन ने कहा कि कोरोना बीमारी से लोगो को बचना होगा इसके लिये दिए गए हर नियमो का पालन करे। यह संक्रमित बीमारी है साथ में मानसिक बीमारी भी है लोगों को इस मानसिक डर से लड़ना है सभी को और जिन्हें संदेह हो वह आराम से घर में  कोरोनटाईन हो सकते हैं साथ में गर्म पानी पीजिए विटामिन सी लेते रहिए ऐसे करने से आप सुरक्षित रहेंगे . वर्तमान समय मे इस क्षेत्र के साथ पूरे बिहार में कोरोना बीमारी बढ़ते जा रहा है। इसलिये इस बीमारी से बचने के लिये राज्य में लॉकडाउन लगाया गया है लोग लॉकडाउन का पालन करे। वही एसडीपीओ ने आगे कहा कि वह पूरी तरह से प्रखंड क्षेत्र में लॉकडाउन का पालन करवायेंगे। थानाध्यक्ष ने कहा कि कोरोना बीमारी से अगर कोई संक्रमित होता है तो वह ज्यादा घबराए नही और लोग मानषिक रूप से ज्यादा तनाव में आये बल्कि इस बीमारी से लड़े इसके लिये हमलोगों को सोशल डिस्टेंस ,साफ सफाई के साथ होम कवारेटाइन के नियमो का पालन करना होगा तभी हमलोग कोरोना बीमारी के इस जंग पर जीत दर्ज कर सकते हैं। मौके पर डाक्टर सद्दाब अहमद और कई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे  !

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट