
राजीव हत्याकांड की दोषी ने किया खुदकुशी का प्रयास
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jul 23, 2020
- 392 views
ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट
जमुई ।। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या की दोषी नलिनी ने खुदकुशी की कोशिश की है। उसके वकील पी. पुगाझेंडी के मुताबिक नलिनी चाहती है कि जिस कैदी से झगड़ा हुआ उसे दूसरी जगह शिफ्ट किया जाए , क्योंकि दोनों के बीच गलतफहमी है। इस मुद्दे पर सोमवार रात नलिनी की जेलर से बहस हुई थी। उसके बाद नलिनी ने अपना गला घोंटकर जान देने की कोशिश की।
नलिनी तमिलनाडु की वेल्लोर जेल में उम्रकैद की सजा काट रही है। वह 28 साल से जेल में है। उसकी बेटी का जन्म भी जेल में ही हुआ था। उसके साथ ही राजीव गांधी हत्याकांड के 06 अन्य दोषी भी जेल में हैं। इनमें नलिनी का पति मुरुगन भी शामिल है उल्लेखनीय है कि तमिलनाडु के श्रीपेरमबुदूर में एक चुनावी रैली के दौरान 21 मई 1991 को लिट्टे के आत्मघाती हमले में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जान चली गई थी। इस मामले में नलिनी को मौत की सजा सुनाई गई थी , लेकिन तमिलनाडु सरकार ने 24 अप्रैल 2000 को उसकी सजा उम्रकैद में बदल दी थी नलिनी तभी से जेल में बंद है।
रिपोर्टर