श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम में होगा स्वतंत्रता दिवस से सम्बंधित मुख्य समारोह का आयोजन

ब्यूरो चीफ शक्ति प्रसाद शर्मा के साथ रवि कुमार वर्णवाल की रिपोर्ट  

जमुई ।। जिला पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय के संवाद कक्ष में स्वतंत्रता दिवस समारोह 2020 के सफल आयोजन की तैयारी की समीक्षा हेतु विभागीय अधिकारियों एवं प्रबुद्धजनों की महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई।

जिला पदाधिकारी श्री कुमार ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस से सम्बंधित मुख्य समारोह का आयोजन स्थानीय श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम में किया जाएगा। उन्होंने सुबह में प्रभात फेरी से जश्न - ए - आजादी का आगाज किये जाने की बात - बताते हुए कहा कि 09 : 00 बजे पूर्वाह्न में झंडोत्तोलन निर्धारित है कुमार ने परेड मार्च के साथ स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मान दिए जाने की चर्चा करते हुए कहा कि इस वर्ष कोरोना वायरस की रोकथाम और इससे बचाव के लिए बेहतर कार्य करने वाले जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा चयनित " कोरोना योद्धाओं " को भी पुरस्कृत किया जाएगा।

उन्होंने श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम के मैदान पर अपराह्न 02 : 00 बजे से  जिला प्रशासन बनाम पत्रकार एकादश के बीच दोस्ताना क्रिकेट मैच खेले जाने की जानकारी देते हुए कहा कि कोरोना वायरस के कारण शिक्षण संस्थानों के बंद रहने के चलते संध्या में निर्धारित सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जायेगा जिला पदाधिकारी श्री कुमार ने समाहरणालय , अनुमंडल आरक्षी कार्यालय, अनुमंडल कार्यालय , जिला परिषद कार्यालय , अंबेडकर स्मारक स्थल , महादलित टोले में एक साथ सभी जगह तथा पुलिस लाइन मलयपुर में निर्धारित समय पर झंडोत्तोलन किये जाने की जानकारी देते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह के सफल आयोजन के लिए सभी सम्बंधित विभाग अपने - अपने दायित्वों का निष्ठा के साथ निर्वहन करेंगे।

उन्होंने इस सम्बंध में सभी सम्बंधित विभागों को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि कार्य में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी डीएम श्री कुमार ने स्वतंत्रता दिवस समारोह 2020 के तहत आयोजित होने वाले मुख्य समारोह , क्रिकेट मैच समेत सभी सम्बंधित कार्यक्रमों की उद्घोषणा की जिम्मेवारी वरिष्ठ अखबार नवीस डॉ. निरंजन कुमार को सौंपते हुए कहा कि निर्धारित समय के पूर्व वे सभी प्रकार की जरूरी जानकारी हासिल कर लेंगे उन्होंने जिला सामान्य शाखा के प्रभारी पदाधिकारी को स्वतंत्रता दिवस समारोह 2020 के आवश्यक तैयारी की पुनः समीक्षा के लिए अगस्त के दूसरे सप्ताह में  बैठक आयोजित किये जाने का निर्देश देते हुए कहा कि इस सम्बंध में सम्बंधित अधिकारी आवश्यक दायित्वों का निर्वहन करेंगे जिला पदाधिकारी श्री कुमार ने स्वतंत्रता दिवस समारोह को यादगार बनाये जाने के लिए विभागीय अधिकारियों के साथ प्रबुद्धजनों को हर संभव सहयोग दिये जाने का संदेश दिया।

पुलिस अधीक्षक डॉ. इनामुल हक मेंगनु , अरुण कुमार ठाकुर , कुमार संजय प्रसाद ,  प्रतिभा कुमारी , संतोष कुमार ,  लखींद्र पासवान ,  लालबाबू यादव , डॉ. विजयेंद्र सत्यार्थी ,  भारती राज , एस. के. सुमन , शशांक कुमार ,  रवि कुमार सिंह ,  अजीत कुमार , ई. शशिभूषण प्रसाद , ई. विजय कुमार , कविता कुमारी , पुरुषोत्तम त्रिवेदी , अजय कुमार , मिथिलेश कुमार , प्रो. राम जीवन साहू , डॉ. मासूम रजा , डॉ. मनोज कुमार सिंहा , डॉ. निरंजन कुमार , आभा कुमारी आदि अधिकारी एवं गणमान्य लोग बैठक में उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट