
पुत्र रत्न की प्राप्ती के साथ सिकंदरा के विधायक बने पिता
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jul 23, 2020
- 490 views
शक्ति प्रसाद शर्मा के साथ रवि कुमार वर्णवाल की रिपोर्ट
जमुई / सिकंदरा ।। विधानसभा क्षेत्र के मृदुभाषी , व्यवहार कुशल एवं हरदिल अजीज विधायक सुधीर कुमार उर्फ बंटी चौधरी के घर में नव आगंतुक (पुत्र रत्न की प्राप्ती) का शुभागमन हुआ है। विधायक श्री चौधरी को संतान सुख हासिल होने का संवाद पाकर सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र समेत जमुई जिला हर्षित है। सगे - सम्बंधी , शुभचिंतक , इष्ट मित्र समेत तमाम स्वजन नव आगंतुक को मंगल आशीर्वाद देने के साथ विधायक श्री चौधरी को बधाई दे रहे हैं। प्रगतिशील किसान एवं प्रमुख समाजसेवी ई. शंभू शरण ने अपने सहृदय अनुज सह सम्मानित विधायक बंटी चौधरी को असंख्य बधाई देते हुए कहा कि नव आगंतुक आपके दाम्पत्य जीवन की डोर को अशेष मजबूती प्रदान करेगा।
उन्होंने उन्हें चिरंजीवी होने का आशीर्वाद दिया। नामदार शिक्षाविद एवं वरिष्ठ अखबार नवीस डॉ. निरंजन कुमार ने नव आगंतुक का तहे दिल से इस्तकबाल करते हुए कहा कि " तुम जियो हजारों साल , साल के दिन हों पचास हजार । उन्होंने अपने छोटे भाई सह प्रतिष्ठित विधायक श्री चौधरी को संतान सुख की प्राप्ती होने पर ह्रदय की अंतिम गहराई से बधाई देते हुए कहा कि यह राजदुलारा आपका नाम जग में रौशन कर आपको नई ऊर्जा के साथ लंबी उम्र प्रदान करेगा। जिला विधिज्ञ संघ के पूर्व अध्यक्ष सह पूर्व लोक अभियोजक एवं वरिष्ठ विद्वान अधिवक्ता अश्विनी कुमार यादव , निवर्त्तमान जिला पार्षद कुमारी श्यामा पांडे , समाजसेवी राजेन्द्र सिंह , पंकज जी , उमेश केशरी आदि ने प्रतिष्ठित विधायक श्री चौधरी के घर में नव आगंतुक के शुभागमन पर हर्ष प्रकट करते हुए उसके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना की है। उल्लेखनीय है कि सम्मानित विधायक श्री चौधरी को बीते रात्रि में संतान सुख की प्राप्ती हुई। उनकी धर्मपत्नी ने पटना स्थित अस्पताल में पुत्र रत्न को जन्म दिया। पारिवारिक सूत्र ने जच्चा - बच्चा के बिल्कुल स्वस्थ रहने की जानकारी दी है।
रिपोर्टर