
नया आबादीगंज गांव की सड़क जर्जर आवागमन मे हो रही परेशानी
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jul 23, 2020
- 487 views
ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट
जमुई / झाझा ।। प्रखंड क्षेत्र के बाराजोर पंचायत अंतगर्त नया आबादीगंज गिद्वको गांव मे लोगो को अब तक पक्की सड़क का दर्शन नही हो पाया है जिसके कारण ग्रामीणो को कीचडमय सड़क से आवागमन करना पड़ रहा है। विगत कुछ दिनो से जारी रूक रूक कर हो रही बारिश के कारण गांव की जर्जर सड़को पर गंदगी, कीचड़ व जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है। जिसके कारण लोग इस रास्ते पर बड़ी सावधानीपूर्वक चलते है। ग्रामीण बबलू मडल, अभिनाष, पंकज कुमार, महादेव ,संजय मंडल आदि का कहना है कि सड़को पर गंदगी, कीचड़ व जलजमाव से गांव की सूरत साफ तौर पर बदरंग दिख रही है।किंतु सरकारी पदाधिकारियो के अलावे प्रतिनिधि भी इस ओर किसी भी प्रकार का कोई ध्यान नही दिया है जिसके कारण नारकीय हालत का दंश ग्रामीणो को झेलना पड़ रहा है।गांव की सड़के इतनी जर्जर हो गयी है कि फिलहाल बरसात के दिनो मे लोग कीचड़ का रूप लिये इस सड़क पर बड़ी सावधानी से आवागमन करते है।कई बार वाहन चालक भी कीचडमय सड़क पर फिसल कर घायल हो जाते है।वही इस बार ग्रामीणो ने साफ तौर पर कह दिया कि चुनावी मौसम मे कोई भी प्रतिनिधि अगर गांव मे वोट मांगने के लिये आयेगे तो सबसे पहले उन प्रतिनिधियो को सड़क निर्माण करने का प्रस्ताव रखेगे।
रिपोर्टर