गड्ढे में डूबने से एक छह वर्षीय बच्चे की मौत,कोहराम

अभिनय  कुमार की रिपोर्ट

बिदुपुर ।। बिदुपुर के खानपुर पकड़ी गांव में उस वक्त चीत्कार मच गयी जब एक छह वर्षीय बच्चे की गड्ढे में डूबने से मौत की सूचना परिजनों को मिली जैसे ही सूचना मिली लोग आनन फानन में घटनास्थल पहुच कर पानी के ऊपर उपलाते हुए शव को देखा मृतक छह वर्षीय अभिराज बिदुपुर थाने के खानपुर पकड़ी गांव के स्व0 गोपाल सिंह का पुत्र है घटना की सूचना पाते ही बिदुपुर पुलिस घटनास्थल पहुच कर शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेजा मिली जानकारी के अनुसार मृतक अभिराज चार भाइयो में सबसे छोटा था जो पड़ोस के बच्चो के साथ दोपहर घर से निकला था और शाम होने तक घर वापिस नही लौटा तो खोजबीन शुरू हुआ खोजने के दौरान ही किसी ने पुलिया के नीचे पानी भरे गड्ढे में अभिराज का शव तैरते हुए देखा इसपर शोर मचाया शोर सुन कर लोग इकट्ठा हुए तो देखा कि बच्चे का शव पानी भरे गड्ढे में तैर रहा है लोगो ने पानी से किसी तरह शव को निकाला और उसके घर ले गया

जैसे ही इस बात की सूचना परिजनों को मिली घर मे कोहराम मच गया मृतक की माँ का रो रो कर बुरा हाल है बिदित हो कि मृतक के पिता का देहांत बिगत कुछ माह पहले कैसर जैसे घातक बीमारी से हुआ था पिता की मृत्यु होने के पश्चात उसके घर की आर्थिक स्थिति ठीक नही थी मुखिया प्रतिनिधि नरेश ठाकुर पूर्ब मुखिया ललन पासवान ने घटना पर गहरा शोक ब्यक्त किया है एव आपदा से मिलने वाली सरकारी सहायता अबिलम्ब मुहैया कराने की स्थानीय प्रशासन से मांग की है बच्चे के पानी भरे गड्ढे में डूबने से मौत की सूचना मिली है शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है प्राथमिकी की प्रक्रिया की जा रही है ।


 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट