
सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर होगी आवश्यक कानूनी कार्रवाई - पुलिस अधीक्षक गोड्डा
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jul 24, 2020
- 422 views
रिपोर्ट-जितनारायण शर्मा
गोड्डा झारखंड ।। पुलिस अधीक्षक गोड्डा वाईएस रमेश के द्वारा जानकारी दी गई कि कुछ शरारती तत्वों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम (फेसबुक, टि्वटर, व्हाट्सएप इंस्टाग्राम एवं अन्य) से जिले में कोरोना वायरस से संबंधित आपत्तिजनक पोस्ट कर जिले मे अफवाह फैलाई जा रही है ।जिला प्रशासन के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अफवाह फैलाने वालों लोगो पर कार्रवाई की जा रही हैं। ऐसे में वैसे शरारती तत्व जो सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाते हैं, उनपर प्रशासन सख्ती से पेश आयेगी। पुलिस अधीक्षक गोड्डा के द्वारा सभी गोड्डा जिलेवासियों से अपील है कि किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किसी भी तरह के अनैतिक / घृणास्पद पोस्टर्स या संदेश पोस्ट ना करें, इससे गंभीर परिणाम सामने आएंगे। हम सभी पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं। यदि किसी प्रकार सूचना आप देना चाहते हैं इसे हमारी पुलिस को साझा करें। नियंत्रण वाट्सएप नंबर -9297878390
किसी भी प्रकार की अफवाहों पर विश्वास न करें। साथ ही अफवाह फैलानेवाले व्यक्ति की सूचना तुरंत पुलिस प्रशासन को दें आपकी पहचान गुप्त रखी जाएगी।इसके अलावे पुलिस अधीक्षक गोड्डा श्री वाई.एस रमेश के द्वारा बताया गया की सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कार्य कर रहे सभी ग्रुप एडमिन को निर्देशित किया जाता है कि यदि आपके द्वारा संचालित किए जाने वाले सोशल मीडिया ग्रुप पर किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाई जाती है, तो सीधे तौर पर आपको जिम्मेदार मानते हुए ग्रुप एडमिन पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्टर