
मोहनिया विधानसभा क्षेत्र से पिताजी के सपनो को करूँगा पूरा- अशोक चौधरी
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jul 24, 2020
- 435 views
कैमूर जिला सवांददाता रामजी गुप्ता की रिपोर्ट
कैमूर (भभुआ) ।। राष्ट्रीय युवा सचिव जदयू सह उत्तर प्रदेश प्रभारी अशोक चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं भवन निर्माण मंत्री बिहार सरकार डॉ अशोक चौधरी का मिलेगा आशीर्वाद एवं मोहनिया विधानसभा सीट जदयू खाते में आया तो लड़ूंगा चुनाव एवं पिताजी के सपनों को करूंगा पूरा ज्ञात हो कि राष्ट्रीय सचिव युवा जदयू व प्रभारी उत्तर प्रदेश अशोक चौधरी के पिताजी 202 मोहनिया विधानसभा क्षेत्र से दो जोड़े बैल निशान कांग्रेश से चुनाव लड़े थे 1977 में मामूली अंतर से चुनाव हार गए थे मोहनिया के लोग चर्चा करते हैं कि स्वर्गीय रामचरित्र बाबू बड़े ही संघर्षशील नेता थे स्वर्गीय राम चरित्र चौधरी के पुत्र अशोक चौधरी ने कहा कि मोहनिया विधानसभा के लोगों ने पिताजी को काफी प्यार स्नेह दिया था आशीर्वाद दिया था आज उनके अधूरे सपना को पूरा करने के लिए मोहनिया विधानसभा के मतदाता मालिकों के बीच गांव गांव तक जाकर उनके दुख दर्द एवं समस्या का निदान का हर संभव प्रयास करता हूं आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शासनकाल में हर तबके के लोगों का हो रहा चौतरफा विकास और गांव के टोला तथा पक्की सड़क का निर्माण चापाकल हर घर नल जल गांव का विकास हो रहा है घर-घर शौचालय का काम चल रहा है मुख्यमंत्री जी ने कहा था जब तक बिजली को 2020 तक घर पहुंचा देंगे। और उनका लक्ष्य ही पूरा होते हुए दिख रहा है नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में हर तरफ दिख रहा है विकास।
रिपोर्टर