मध्य विद्यालय महादेव सिमरिया में अभिभावकों को बाटा गया चावल

सिकन्दरा से संवाददाता प्रवीण कुमार दुबें की रिपोर्ट   

जमुई / सिकन्दरा ।। प्रखंड अंतर्गत महादेव सिमरिया के मध्य विद्यालय महादेव सिमरिया के प्रधानाध्यापक विद्यासागर प्रसाद एवं सहायक शिक्षक संजीत कुमार रामप्रवेश राम एवं मन्नु कुमार शर्मा के देख रेख में आज सभी छात्र छात्रा के अभिभावक को चावल दिया गया बात दे कि जिला शिक्षा पदाधिकारी,जमुई के पत्रांक- 409, दिनांक-14/07/2020 के आदेशानुसार कोरोना वायरस के संक्रमण की रोक-थाम के लिए विद्यालय बंदी तथा ग्रीष्मावकाश (24/05/2020 से31/07/2020 तक कुल 80 दिनों का मध्यान्ह भोजन का चावल वितरण अभिभावकों को देने का आदेश दिया गया था इसी आदेश का पालन करते हुऐ। विद्यालय प्रधानाध्यापक ने वर्ग-1 से 5 तक प्रति बच्चे 08KG एवं वर्ग 6 से 8 के बच्चों को प्रति बच्चे 12Kg चावल का वितरण किया गया।दिनाक 23/ 07/ 2020 को म0वि0 महादेव सिमरिया में प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों के द्वारा मध्यान्ह भोजन का चावल वितरण किया गया। ताकि कोई भी छात्र छात्रा भूखा ना रह जाये।इसी बात को ध्यान में रखते हुऐ वितरण किया गया इस वितरण में प्रधानाध्यापक के साथ साथ शिक्षक मन्नू कुमार ,के साथ रसोईया उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट