
कल्याण डोम्बिवली में कोरोना मरीजो की संख्या हुई 17,731
- एबी न्यूज, संवाददाता
- Jul 24, 2020
- 737 views
कल्याण ।। कल्याण डोम्बिवली महानगरपालिका में आज कुल 342 कोरोना संक्रमित मरीजो की पुष्टि की गई जिंसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 17,731 तक जा पहुची है इनमें 5696 मरीजो का उपचार चल रहा है तो वही 11,746 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है वही आज 8 लोगो की मौत हो गयी इस आंकड़े के बाद मरनेवालों की संख्या बढ़कर 289 हो गयी है ।
रिपोर्टर