शहरो मे पुलिस ने चलाया वाहन,मास्क चेकिंग अभियान, कई वाहन किये गए जब्त

ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट  

जमुई / झाझा ।। लाॅक डाउन के दौरान सड़को पर बेवजह घूम रहे वाहनो पर कड़ी कारवाई करते हुए वरीय पुलिस पदाधिकारी के द्वारा दिये गये निर्देशानुसार शुक्रवार को झाझा सोहजाना चौक पर वाहन जांच चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसकी अगुवाई सर्किल इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह ने किया। मौके परा नगर पंचायत के ईओ रामशीष शरण तिवारी, एस आई कामेश्वर प्रसाद के साथ दर्जनो पुलिस प्रशासन मौजूद थे। वही सड़को पर बेवजह दौड रहे वाहनो को पकड़ते हुये वाहन से संबंधित कागजात की जाॅच किया गया। जिस चालक के पास वाहन से संबंधित कागजात नही थे वैसे वाहन चालको पर कानूनी कारवाई करते हुये वाहनो को जब्त किया गया। इसके अलावे सड़को पर बिना मास्क के घूम रहे कई लोगो को भी पुलिस ने पकड़ा और मास्क पहनने की हिदायत दिया। इधर सर्किल इंस्पेक्टर ने कहा कि झाझा सहित पूरे जिले मे कोरोना बीमारी दिन प्रतिदिन अपना पांव पसारता जा रहा है जिसकी चपेट मे आम लोगो के अलावे चिकित्सक, व्यवसायी प्रशासनिक विभाग के लोग भी आ रहे है। वही जो लोग लाॅक डाउन का उल्लघंन करते पकड़ा जाता है वैसे लोगो पर कारवाई भी किया जायेगा। इधर लाॅक डाउन मे वाहन जाॅच लगने से सड़को पर बेवजह वाहन लेकर घूमने वालो के बीच हडकंप मचा रहा ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट