सिमुलतला में शराब के साथ अलग अलग दो गिरफ्तार कर भेजे गये जेल

मुकेश कुमार की रिपोर्ट

सिमुलतला ।। सिमुलतला थाना के गुमटी चौक स्थित एक दुकान से अंग्रेजी शराब के साथ एक कि गिरफ्तारी की गई,वहीं दूसरा सिमुलतला नागवे सड़क से देशी शराब के साथ सिमुलतला पुलिस ने गिरफ्तार कर  दोनों आरोपी को जेल भेज दिया।  थानाध्यक्ष बीरभद्र सिंह के निशानदेही पर अवर निरीक्षक सम्भु सिंह एवं सहायक अवर निरीक्षक मनोज कुमार ने दल बल के साथ गुमटी चौक स्थित अजय शाह उर्फ पप्पू शाह के हार्डवेयर दुकान से 24 बोतल इम्पेरियल ब्लुका नामक अंग्रेजी शराब के साथ दुकानदार अजय शाह को मौके से गिरफ्तार किया। वहीं   देर दोपहर को नागवे सिमुलतला सड़क पर एक एक लीटर की पांच प्लास्टिक बोतल में  देशी शराब के साथ नागवे निवासी जीतन दास को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। इस संदर्भ में सिमुलतला थानाध्यक्ष बीरभद्र सिंह ने बताया कि  पूर्व से ही सूचना थी लेकिन शराब के साथ पकड़ने का इंतिजार था,नजर बनाए हुवे थे पुख्ता जानकारी के आधार पर शराब के साथ दोनों की गिरफ्तारी किया गया है और प्रथमिकी दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट