
पचमहुआ पहुंचे जदयू नेता सिन्धु पासवान किये मृतक परिवार से मुलाकात
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jul 25, 2020
- 341 views
सिकन्दरा प्रवीण कुमार दुबे की रिपोर्ट
जमुई / सिकन्दरा ।। जदयू नेता सिन्धु पासवान शुक्रवार को पचमहुआ पहुंच कर मृतक परिवार से मिले।आपको बता दे कि गरुवार शाम को राजेन्द्र यादव का पुराना दीवार बारिश के कारण गिर गया जिस समय वह दिवार गिरा उस समय उनके घर के पास चापाकल पर पानी ले रहे उनके ही परिवार के ऊपर दीवार गिर गया जिसमें उनके परिवार के उनका बेटी प्रतिमा कुमारी 19 साल और पौत्र सम्राट कुमार 3 साल की दिवार के नीचे दब जाने से मौत हो गयी थी दीवार अचानक से गिर जाने से किसी को संभालने का मौका नही मिला था वही राजेन्द्र यादव की पत्नी और उनके दो बहु बुरी तरह से घायल हो गयी थी यह दर्दनाक घटना ने पूरे सिकन्दरा को गमगीन कर दिया था साथ ही उनके परिवार में हाहाकार मच गया था ।इस घटना से आहत जदयू नेता युवा प्रदेश संगठन अध्यक्ष सह सिकन्दरा के पूर्व प्रत्याशी सिन्धु पासवान राजेन्द्र यादव के घर पहुच का उन्हें सांत्वना दिया साथ ही उन्होंने सरकारी मदद दिलाने का भरोसा भी दिया उन्होंने कहा कि ऐसे घटना से हम सब आहत में है और हम लोग आपके साथ ही इस मौके पर साथ में पोहे मुखिया फुलेश्वर ठाकुर, उपप्रमुख नैयर खान, दिनेश ताॅती, पुना माझी, जितेन्द्र पासवान,आदि लोग भी साथ थे।
रिपोर्टर