
सईरा संगठन बांका जिला अध्यक्ष पद पर पंकज कुमार ठाकुर हुए नियुक्त हुए
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jul 25, 2020
- 363 views
टेक नारायण कुमार की रिपोर्ट :अखिल भारतीय समाचार
संगठित युवा एकता राष्ट्रीय आंदोलन(सईरा) संगठन संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष/निदेशक-राकेश कुमार (शेरा भाई)के द्वारा देश के चौथे स्तंभ कहे जाने वाले मीडिया में कार्यरत पंकज कुमार ठाकुर की समाज के प्रति सेवा भावना व देशभक्ति,राष्ट्र के प्रति वफादारी व सच्ची निष्ठा को देखते हुए संगठित युवा एकता राष्ट्रीय आंदोलन सईरा संगठन बिहार के बांका के जिला अध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी के पद पर नियुक्त किए जाने पर सैकड़ों की संख्या में संगठन के कार्यकर्ताओं एवं अधिकारियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दीl पंकज कुमार ठाकुर ने कहा कि जाति,धर्म,लिंग,संप्रदाय से ऊपर उठकर देश हित को सर्वोपरि मानकर राष्ट्र,समाज व संगठन के हित में अपने कर्तव्यों का निष्ठा पूर्वक पालन एवं मजबूती से दायित्वों का निर्वहन करुंगा l
रिपोर्टर