अपर अनुमंडल पदाधिकारी ने कोरोना वायरस को लेकर वार्ड प्रतिनिधियों के साथ की बैठक

कैमूर जिला संवाददाता रामजी गुप्ता रिपोर्ट

कैमूर(भभुआ) ।। रामगढ़ शनिवार को स्थानीय प्रखण्ड मुख्यालय के प्रखंड प्रोघौगिकी सूचना केंद्र (ब्लॉक) में आज अपर अनुमंडल पदाधिकारी मोहनिया,संजीव कुमार और अंचलाधिकारी हेमेंद्र कुमार ने प्रखंड के जनप्रतिनिधियों के साथ कि बैठक कर इस समय चल रहे कोरोना जैसे वैश्विक महामारी में कैमूर में रामगढ़ की स्थिति भी बहुत ही खराब है यह रोज प्रतिदिन कोरोना मरीजो की संख्या बढ़ती जा रही है यह बहुत ही चिन्ता का बात है इसी को लेकर आज कोरोना संक्रमित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ कि बैठक।इसमें भूमि सुधार उपसमाहर्ता मोहनिया संजीव कुमार ने बताया कि कोरोना जैसे वायरस को आप सभी को गंभीरता से लेना है जो संक्रमित क्षेत्र है उसमे काँटेन्मेंट क्षेत्र घोषित है वहां क्षेत्रों के लोगों को जागरूक करे उस क्षेत्र के लोग अनावश्यक बाहर ना निकले उस क्षेत्र को बस बल्ली से घेर कर बैनर को लगाया जाए इसलिए कि सबसे ज्यादा स्थिति रामगढ़ का ही खराब है यह कार्य सिर्फ प्रशासन ही नही आप सभी प्रतिनिधि सहित आम लोगों का भी जिम्मेवारी बनती है।की आप अपने अगल-बगल में जागरूक कर लोगों को बताए की यह वायरस कितना गंभीर है जिसके संपर्क में जो भी आता है वह संक्रमित हो जाता है।इसका बचाव का एक ही उपाय है सिर्फ सोसल डिस्टेंट का पालन करे और आप सभी मास्क का उपयोग करे अपने परिवार में भी सभी सदस्यों का मास्क का उपयोग करने को बोले।इस समय स्थिति बहुत ही भयावह है आप सभी इस पर ध्यान नही देंगे तो यहा भी अमेरिका और बुहान की स्थिति हो सकती है।और यह भी बताया  की अगर संक्रमित क्षेत्र के लोग अगर नही मानते है तो आप यहां के पदाधिकारी को सूचित करें और उनके ऊपर करवाई की जयेगी साथ ही मौजूद रहे मुखिया डॉ संजय सिंह ने भी उनका समर्थन करते हुए कहा कि सभी लोगों को जागरूक करना है और उन्होंने बताया कि  हमारे पंचायत में अभी तक कोई कोरोना का संक्रमित नही है वही रामगढ़ पंचायत मुखिया प्रतिनिधि  गौतम खरवार ने भी कहा कि हम अपने संक्रमित क्षेत्र में कांटेमेंट ज़ोन बनाकर बैनर लगा दिया गया है मौके पर मौजूद रहे मुखिया  डॉ संजय सिंह,मुखिया प्रतिनिधि गौतम खरवार,वार्ड सदस्य नीलम देवी,वार्ड प्रतिनिधि संतोष राम,सीटू तिवारी इत्यादि।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट