वीडियो कांफ्रेंस से काको मंडल दक्षिणी आईटी सेल की बैठक सम्पन्न

ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट  

जहानाबाद ।। भारतीय जनता पार्टी मखदुमपुर विधानसभा अंतर्गत भाजपा काको मंडल  दक्षिणी की बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आईटी सेल मंडल संयोजक नलीन कुमार के अध्यक्षता में संपन्न हुई । आज के बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष श्री सुरेश कुमार शर्मा आईटी सेल जिला संयोजक विकास कुमार रौशन शामिल हुए। इस बैठक मे  काको दक्षिणी मंडल अध्यक्ष श्री अखिलेश कुमार महामंत्री रविकांत कुमार युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष नीरज कुमार और भोला शर्मा सहसंयोजक रितेश कुमार, मखदुमपुर विधानसभा संयोजक अभय भारती, अजीत कुमार आईटी सेल शक्ति केंद्र संयोजक नेरथुआ सुनील कुमार बढौना धर्मराज कुमार सुलेमापुर दीपक कुमार मनियावां नवल शर्मा नोंनहीं शिवपूजन पासवान डेढ़सैया रोशन कुमार अमथुआ अमित कुमार  समेत सभी शक्ति संयोजक इस ऑनलाइन बैठक में उपस्थित हुए। बैठक  को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेश कुमार शर्मा ने सभी शक्ति केंद्र के आईटी सेल संयोजक को अपने अपने शक्ति केंद्र पर एक-एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाने का निर्देश दिया एवम इस ग्रुप में पार्टी के सभी प्रमुख कार्यकर्ताओं को जोड़ने का निर्देश दिया। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोनावायरस में  लॉकडाउन के कारण आईटी सेल एवं सोशल मीडिया का महत्व बहुत अधिक हो गया है इसके माध्यम से हम सरकार द्वारा चलाए जा रहे जन कल्याणकारी योजनाओं को गांव-गांव एवं घर -घर तक व्हाट्सएप्प, ट्विटर  एप एवं फेसबुक के माध्यम से लोगों तक पहुंचा सकते हैं। आप सभी पार्टी कार्यकर्ता आवश्यक हो तभी घर से बाहर निकले। आप सभी मास्क का प्रयोग एवं सोशल डिस्टेंस का पालन करें। आप अपने एवं अपने परिवार का ख्याल रखें। आईटी सेल जिला संयोजक विकास कुमार रौशन ने बताया कि सभी शक्ति केंद्र आईटी सेल संयोजक के नमो ऐप एवं ट्यूटर डाउनलोड करने का निर्देश दिया गया एवं सोशल मीडिया के द्वारा सभी लोगों के पास सरकार का जो भी अभी योजना चलाया जा रहा हैं उस पर निगरानी  एवं उसका जानकारी  लोगों को दें। मंडल अध्यक्ष श्री अखिलेश कुमार ने  बैठक में उपस्थित सभी लोगों से आग्रह किया की कोरोना महामारी में हमारे जिले में संक्रमित की संख्या काफी बढ़ गई है । आप सभी लोग  अपने घर पर रहकर  संगठन कार्य करें । घर पर रहें, सुरक्षित रहें ,घर से बाहर निकलने पर मास्क का  प्रयोग अवश्य करें । करोना महामारी में असामयिक मृत्यु हो चुके  लोगों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की गई। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।कोरोना पीड़ित परिवारों के साथ  भारतीय जनता पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता हर  समय खड़ा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट