गिद्धौर मांगोबंदर मुख्य सड़क 1 वर्ष में ही हुआ जर्जर - जन संघर्ष मोर्चा

ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट   

जमुई / गिद्धौर ।। मांगोबंदर गिद्धौर मुख्य सड़क जो की कई गांवों को और कई प्रखंडों को जोड़ता है यह मुख्य सड़क बने 1 वर्ष भी नहीं गीता की सड़क की स्थिति इतनी दयनीय हो चुकी है कि लोगों को चलना भी मुहाल हो रहा है जिसकी कड़ी आलोचना जन संघर्ष मोर्चा संयोजक विनोद यादव उर्फ फुटल कपार ने किया उन्होंने कहा कि यह सुशासन की सरकार है और इस सुशासन की सरकार में जो भी योजना का कार्य हो रहा है सब इसी प्रकार कुछ ही दिनों में बिखर जा रहा है उन्होंने कहा कि बड़े ही दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि यह सड़क पिछले वर्ष ही बना है और आप देख सकते हैं कि यह सड़क कुछ ही दिनों में किस प्रकार टूटा हुआ है और इस कार्य से यह प्रतीत होता है कि सरकार के हरेक योजना में बंदरबांट हो रहा है जिसके चलते सड़क निर्माण हो या सात निश्चय योजना या नल जल योजना सब बंदरबांट के भेंट चढ़ा जा रहे हैं पूरे जिले में देखा जाए तो कहीं नल टूट रहा है तो कहीं सड़क यह सड़क जो है यह कई गांवों को जोड़ते हुए कई प्रखंडों को जोड़ता है और इस तरह की स्थिति इतनी दयनीय है कि लोगों को चलना भी दुर्लभ हो रहा है यह सड़क जो इतना जर्जर स्थिति में है इससे यह साबित होता है कि यह सड़क विकास की गति को तोड़ने का काम कर रहा है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट