चकाई इलाके में लॉक डाउन में किया गया फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन

टेकनारायण कुमार की रिपोर्ट


चकाई ।। एक तरफ़ प्रशासन लॉक डाउन को सफल बनाने के लिए दिन रात जुटा है वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहा है। हद तो तब हो गई जब इस भीषण काल में दुलमपुर पंचायत के चरका गांव में एक दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट में 16 टीमों नें भाग लिया। इस दौरान बारी-बारी से कई मैच का आयोजन किया गया। यही नहीं मैच को देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित भी हुए। यहां सोसल डिस्टेंसिंग की खूब धज्जियाँ उड़ी। लोग एक दूसरे से जुड़े खड़े रहे। दुःखद तो यह है कि इस टूर्नामेंट को देखने कई स्थानीय बुद्धिजीवी भी उपस्थित हुए। वहीं इस दृश्य को देखकर  कई लोगों का रूह कोरोना संक्रमण के भय से अंदर तक कांप गया। इस संबंध में जब बीडीओ सुनील कुमार चाँद से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस तरह के किसी भी टूर्नामेंट के आयोजन की खबर नहीं है। अगर इस प्रकार का कोई आयोजन किया गया है तो ये काफी गंभीर मामला है। तत्काल आयोजन स्थल पर पुलिस को भेजकर मामले की जाँच की जाएगी। साथ ही आयोजक पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट