बिहार में बाढ़ से बिगड़े हालात, प्रभावित क्षेत्रों में वायुसेना के हेलिकॉप्टर एयर ड्रॉप कर रहे राहत सामग्री

ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट   

बिहार ।। इन दिनों बिहार की नदियों में उफान है और बाढ़ के हालात गंभीर हो गए हैं. राज्य के 10 जिलों की करीब 10 लाख आबादी बाढ़ से प्रभावित हो चुकी है. एक जानकारी के अनुसार 529 पंचायतें जलमग्न हो गई हैं. वहीं, लगातार नए इलाकों में भी बाढ़ का विस्तार होता जा रहा है. गोपालगंज, पूर्वी चंपारण, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर व सीतामढ़ी में खास तौर स्थिति विकट है. दर्जनों जगह सड़क संपर्क टूट चुका है ऐसे में राहत सामग्री भी पहुंचाना कठिन हो गया है. अब बिहार सरकार ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत व बचाव के लिए अब सेना की मदद ले रही है ।

तीन जिलों में हेलिकॉप्टर से पहुंच रही राहत सामग्री

वायु सेना के तीन हेलीकाॅप्टर खाद्य सामग्री की एयर ड्राॅपिंग करना शुरू कर चुके हैं. एक पटना से गोपालगंज तो दो दरभंगा से दरभंगा व मोतिहारी में राहत सामग्री ले गिरा रहे हैं. बता दें कि सेना के पहले हेलिकॉप्टर ने शनिवार को सुबह 11 बजे गोपालगंज के लिए उड़ान भर. हेलिकॉप्टर पर 440 फूड पैकेट्स और राहत सामग्री थे. इसी तरह दरभंगा और मोतिहारी के इलाको में भी बाढ़ पीड़ितों को सेना का हेलिकॉप्टर मदद पहुंचा रही है. DM त्याग राजन ने राहत सामग्री वितरण की खुद हेलीकॉप्टर से मॉनिटरिंग की.

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट