प्लाज्मा दाता वीरों के सम्मान में समारोह का आयोजन

कैमूर जिला सवांददाता रामजी गुप्ता की रिपोर्ट

कैमूर( भभुआ) ।। आज मंगलवार को 2:00 बजे जिला मुख्यालय भभुआ में प्लाज्मा सुजाता वीरों का सम्मान समारोह में बहुत सारे लोगों ने शिरकत किया। जिसमें प्लाज्मा दाता वीरों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

चैनपुर निवासी धर्मेन्द्र पासी, अकबर अली और खुर्सिद आलम ये तीनो कोरोना पॉजिटिव के मरीज थे जो बिलकुल स्वास्थ्य होकर घर वापस आये है इन तीनो ब्यक्तियों ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान , पटना में कोरोना से पीड़ित मरीजो के लिए प्लाज्मा दान किये है | जिला प्रशासन, कैमूर (भभुआ) ऐसे सभी प्लाज्मा दाताओं वीरों का  सम्मान करता है और ठीक हुए कैमूर जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने कहा कि हम मरीजो से अनुरोध करते है की इसी प्रकार से प्लाज्मा दान करके कोरोना पीड़ित मरीजो की जान की रक्षा कर सकते हैं। प्लाज्मा दान करने हेतु हमारे जिला कण्ट्रोल रूम का संपर्क संख्या : 06189-222233 या  06189-223254 पर संपर्क स्थापित किया जा सकता है | जिला अधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने बताया कि जिले राज्य एवं पूरे देश में लगातार वृद्धि करता हुआ कोरोना वायरस से सभी को सजग रहना है तथा अपने मुंह पर हमेशा मास्क का प्रयोग करना है तथा समय-समय पर सैनिटाइजर से हाथों को पोछते रहना है या झाग वाली साबुन या हैंड वास से हाथों को धोते रहना है  अभी हम कोरोना वायरस से जीत सकते हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट