
जदयू के वर्चुअल रैली में शामिल हुए कई कार्यकर्ता
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jul 29, 2020
- 233 views
ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के सिकन्दरा से संवाददाता प्रवीण कुमार दुबें की रिपोर्ट
जमुई / सिकन्दरा ।। बुधवार को सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र में जदयू के वर्चुअल सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें युवा जदयू के संगठन सचिव सह पूर्व प्रत्याशी सिकंदरा विधानसभा के सिंधु पासवान के नेतृत्व में कई कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया इस दौरान सबसे ज्यादा युवाओं ने सम्मेलन में हिस्सा लेकर इस वर्चुअल रैली को ऐतिहासिक बनाया ।वर्चुअल सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुंगेर सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने कहा सिकन्दरा क्षेत्र के सांसद रहते हुए उस समय भी सिकन्दरा के जनहित के कई कामों को किये। साथी उन्होंने बताया कि हम सिकंदरा का सांसद रहते हुए कई समस्याओं को हमने दूर किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कानून का राज स्थापित किया है तथा मुख्यमंत्री के उपलब्धियों को गिनाया और कार्यकर्ताओं से कहा कि हमें मतदाताओं के बीच जाकर माननीय मुख्यमंत्री के उपलब्धियों को गिनाने है।नीतीश कुमार के संकल्पों को हर हाल में पूरा करेंगे सिन्धु पासवान ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में सभी क्षेत्रों में काम किया है।उन्होंने कहा कि हमें नीतीश कुमार के संकल्पों को और विचारों को हर हाल में सभी लोगो के बीच रखना है।
रिपोर्टर