
वाहन जांच चेकिंग के दौरान कई वाहनों को किया गया जब्त
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jul 29, 2020
- 262 views
ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट
जमुई / झाझा ।। वाहन चेकिंग के दौरान कई वाहनों को किया गया जब्त . इन दिनों शहर में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए झाझा पुलिस प्रशासन शहर में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जिसमें कई दर्जनों वाहनों को किया गया जब्त . झाझा के पदाधिकारियों के द्वारा कई बार लोगों से अपील के बाद भी बेवजह कई लोग सड़क पर घूमते नजर आ रहे हैं इसे लेकर झाझा थाना अध्यक्ष सीधेश्वर पासवान के आदेश पर विधि व्यवस्था प्रभारी कामेश्वर प्रसाद और टाईगर मोबाइल की टीम ने मुख्य बाजार थाना के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया इस दौरान सड़क पर बेवजह दौड़ रहे कई 2 चक्के वाहनों को जप्त किया गया ! मौके पर नवयुवक संघ संयोजक गौरव सिंह राठौर भी लोगों से बेवजह रोड पर न निकलने की अपील कर रहे थे उन्होंने कहा कि अभी प्रशासन के द्वारा वाहन चेकिंग अभियान किया जा रहा है जोकि काफी बेहतर पहल है में वैसे नौजवानों से अनुरोध करता हूं कि शहर में जो कोरोना संक्रमण बीमारी है काफी बेहद पैमाने पर फैल रहा है कम से कम सभी नियमों का पालन करें घर में रहिए और सुरक्षित रहिए अनावश्यक न घूमिए अगर आप अनावश्यक घूमते हैं तो कहीं ना कहीं प्रशासन आपके आपके साथ कठोर रवैया से पेश आएगी ऐसे प्रशासन का कोई मकसद नहीं है कि किसी को परेशान करना प्रशासन का मकसद सिर्फ यही है कि लोगों को जागरूक करना और लोग तभी जागरूक होंगे जब तक उन्हें कोई दंड न मिले . पदाधिकारियों ने बताया कि पकड़े गए सभी वाहनों पर जुर्माना लगाया जाएगा शहर में करोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए लॉकडाउन का शत-प्रतिशत पालन करवाया जाएगा जो भी नियमों को तोड़ने की कोशिश करेगा उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी !
रिपोर्टर