
वज्रपात से एक व्यक्ति की मौत
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jul 30, 2020
- 483 views
सिकन्दरा से संवादाता प्रवीण कुमार दुबें की रिपोर्ट
जमुई / सिकंदरा ।। बारिश के साथ वज्रपात का कहर इस बार बिहार पर ज्यादा बरप रहा है। इस मौसम में अब तक कई लोगो ने ठनका के कारण अपनी जान गवां दी है। वही आज फिर ठनका से सिकन्दरा प्रखंड अंतर्गत धधोर गांव निवाशी चंदन ठाकुर की पत्नी जनता देवी 30 साल की बज्रपात से मौत हो गया ।जानकारी के अनुसार जनता देवी खेत मे धान की रोपनी में गयी थी इसी बीच अचानक से तेज बारिश में बज्रपात से उनका मौत हो गए परिवार मैं कोहराम मच गया है खबर सुनते ही गांव सहित आसपास के लोगो मे मातम छा गया। उधर जानकारी मिलते ही सिकंदरा थाना दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची !
रिपोर्टर